अखिल भारतीय सम्पूर्ण सनातन ब्रहाम्ण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 अक्टूबर को श्यामपुर में

अखिल भारतीय सम्पूर्ण सनातन
ब्रहाम्ण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन
20 अक्टूबर को श्यामपुर में
भोपाल-अखिल भारतीय सम्पूर्ण सनातन ब्रहाम्ण महासभा भोपाल के तत्वाधान में 20 अक्टूबर 2019 को सीहोर जिले के श्यामपुर मे विषाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है सर्व ब्रहाम्ण समाज के सचिव मुकेष शर्मा ने बताया की सभी वर्ग के ब्रहाम्ण बन्धुओ को एक ही मंच पर लाने हेतु यह प्रयास किया जा रहा है। साथ ही विवाह योग्य युवक-युवतियों को जीवन साथी चुनने का सुनहरा अवसर मिल सकेगा इस सामाजिक आयोजन में मुख्य अतिथि श्री पी.सी.शर्मा जनसम्पर्क मंत्री म.प्र. शासन होंगे उक्त आयोजन कृषि उपज मण्डी प्रांगण श्यामपुर मे प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम मे अध्यक्षता श्री गोविन्द जी व्यास, राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहाम्ण संस्था डॉ0 मोहन शर्मा, राधेष्याम शर्मा करेंगे। विषेष अतिथि पूर्व विधायक मोहनलाल शर्मा, रामनारायण अवस्थी, डॉ0 घनष्याम शर्मा, शैलेन्द्र पारासर, श्रीमती हेमा नागर( राजस्थान ), श्रीमती संगीता शर्मा (पूर्व मंत्री अध्यक्ष) श्रीमती राजकुमारी शर्मा, कु. वन्दना पाण्डेय (राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार), दिलीप कुमार मेहता, राजेन्द्र प्रसाद, रवि शर्मा, दिनेष शर्मा (पत्रकार भोपाल), अवध बिहारी बोहरे, विजय बोहरे, अनिल शर्मा, डॉ0 सुभाष शर्मा, डॉ0 अरूण व्यास, राकेष शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा बन्टी शर्मा, अषोक तिवारी, अंकित शर्मा, शुभम शर्मा, राजा शर्मा, विवेक शर्मा की उपस्थिति मे यह आयोजन होगा श्री मुकेष शर्मा ने अपील की है की समाज के बन्धु समय से आकर आयोजन को सफल बनाये।  


Popular posts
भारत के पहले पिक बाल टेस्ट का उद्घाटन कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा डे नाइट मैच कोलकाता
33 लाख का अवार्ड पारित
कर्जमाफी का दूसरा चरण जल्द शुरू करेंगे के मामले में देश मे एक नंबर पर पहुंच गया था। उन्होंने बताया सरकार भोपाल. मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण कमलनाथ तक 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है। अब सरकार
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरेहोंगे सीएम नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन से खबर है कि उद्धव ठाकरे सीएम